नशा छुड़वाने की पुलिस की नई पहल, ज़िलाधिकारी ने भी दिया साथ..

ख़बर शेयर करें

चम्पावत (GKM न्यूज़ ) चंपावत जिले के पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जहां लगातार अभियान चलाया जाता रहा है। वहीं एक बार फिर युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत एसपी चम्पावत धीरेंद्र गुंज्याल द्वारा टनकपुर में मिनी पुलिस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें टनकपुर से लेकर टनकपुर स्टेडियम तक दस किलोमीटर के ट्रैक पर लगभग तीन हजार बच्चो ने प्रतिभाग किया। इससे पहले नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का चम्पावत जिला मुख्यालय में भी एसपी धीरेंद्र गुंज्याल आयोजन करा चुके है।

इस दौड़ में अंडर 18 ,सीनियर व महिला तीन वर्गों में आयोजित दौड़ में महिला वर्ग में बनबसा निवासी मनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 18 से नीचे आयु वर्ग में अरुण राणा टनकपुर तो सीनियर में धनीराम लोहाघाट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दस दस हजार की नगद धनराशि पुरुस्कार स्वरूप जीती। साथ ही चम्पावत पुलिस द्वारा विभिन्न वर्गों में मिनी मैराथन में स्थान बनाने वाले युवा प्रतिभागियों को एक लाख से अधिक धनराशि के पुरूष्कार बांटे । इस अवसर पर टनकपुर स्टेडियम में दौड़ के समापन कार्यक्रम में जंहा मैराथन दौड़ प्रतिभागी बच्चो के रिफ्रेसमेन्ट के लिए सँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

वही नशे विरुद्ध आयोजित इस आयोजन में शिरकत करने पहुँचे जिले के डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने एसपी चम्पावत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जंहा सराहना की वही विश्वास जताया कि पुलिस के नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान में उन्हें सफलता मिलेगी। जिससे युवा पीढ़ी नशे से दूर रह अपने जीवन को सफल बनाएगी। तो वही कार्यक्रम के आयोजन एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने नशे के विरुद्ध पुलिस,राज्य सरकार व हाईकोर्ट द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे।

इस लिए उन्होंने भी नशा नही जिंदगी चाहिए स्लोगन के साथ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन कराया है। जो कि नशे से युवा पीढ़ी को जागरूक करने में सफल होगा उन्हें पूर्ण विश्वास है।

बयान – सुरेंद्र नारायण पांडे, जिलाधिकारी, चम्पावत।

बयान- धीरेंद्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत, आयोजन मिनी मैराथन दौड़।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page