धर्मगुरुओ के बारे में फैली अफवाह, नैनीताल एसएसपी ने की अपील अफवाहों से रहे सावधान, देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, (GKM news) सीज किये बनभूलपुरा में आज दोपहर अफवाह उड़ गई, की, मस्जिद के इमामो को पुलिस कोरोटाइन के लिए अपने साथ लेकर जा रही है, अफवाह पूरे छेत्र में बिजली की तरह फैल गई, और देखते ही देखते अच्छी खासी तादाद में लोग सोशल डिस्टेंस का नियम तोड़ कर एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गये।
एसएसपी नैनीताल ने आम जनता से अपील की है वो किसी अफवाह में यकीन न करे, कोई भी जानकारी मिले तो सम्बंधित अधिकारी से जरूर कन्फर्म कर ले।

बयान, एसएसपी नैनीताल
सुनील कुमार मीणा

यह तो रही अधिकारियों की बात।

अब खबरिया सूत्रों से जो जानकारी निकल कर आ रही है, वो भी जान ले, हालाकि इन सूत्रों का कोई भी कन्फर्मेशन नही है।
जानकारी यह है, की हल्द्वानी के जो लोग रामपुर में पॉजिटिव पाए गय थे, उनके रिश्तेदार, और छेत्र के वो नेता गढ़ जो संक्रमित लोगो से मिले थे या मिलने की आशंका थी उन्हें और उन मस्जिद के इमाम जो पोजेटिव लोगो से मिलने की उम्मीद थी उनकी प्रशासन ने हेल्थ चेकअप की लिस्ट बनाई थी, जिन्हें हेल्थ चेकअप के लिए ले जाना था, जिनकी संख्या अनुमानित 75 से 80 होगी, लेकिन छुटभैया नेताओ को बात पता चली तो इन्होंने इमाम और पब्लिक में बात फैला दी, कि पुलिस इमामो को पकड़ने आ रही है, हम अपने दर्शकों को बता दे, की पकड़ना और हेल्थ चेकअप के लिये जाना में जमीन आसमान का अंतर होता है, और प्रशासन की यह कार्यवाही मेरी नजर में 100% सही थी, लेकिन तिल का ताड़ बना दिया, जब कि इन नेताओं को यह समझना चाहिए था कि प्रशासन का यह कदम उनकी हिफाजत के लिए है, GKM news आप सभी से दरखास्त करता है, हालात की नाजुकता को समझे किसी को अपनी सेहत पर भी जरा सा शक को तो खुद आगे आकर जांच कराए, हो सकता है प्रशासन उसी क्षेत्र में इन लोगो के लिए कोई स्थान चिह्नहित करे,
लेकिन आज जो भी घटना हुई किसी भी लिहाज से ठीक नही थी।
मस्जिद के लाउडस्पीकर से घरों में जाने की अपील
इस दौरान क्षेत्र की मस्जिदों से लोगों के सड़क छोड़ कर जाने का ऐलान किया गया।
लगातार मस्जिदों से हुए ऐलान का असर भी दिखा लोग घरों में चले गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page