दो महिला पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप,एसएसपी पहुंचे काशीपुर

ख़बर शेयर करें

काशीपुर GKM news बीते रोज दो महिला पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आज आईटीआई थाने के सभी पुलिस कर्मियों की सैंपलिंग के बाद देर शाम जिले के पुलिस कप्तान काशीपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने क्वारेन्टीन सेंटर के साथ-साथ आईटीआई थाना तथा अनन्या होटल में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। काशीपुर में देर शाम जिले के पुलिस कप्तान बरिंदरजीत सिंह सबसे पहले बाजपुर रोड स्थित क्वारेन्टीन सेंटर पहुंचे जहां कल 2 महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं। इसके बाद वह आईटीआई थाना होते हुए होटल में क्वॉरेंटाइन पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने होटल पहुंचे। इसके बाद ज़िले के पुलिस कप्तान काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां पहुंचे जहां उन्होंने कंटेनमेंट जोन बनाने हेतु वहां की स्थिति एवं परिस्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर दोनों पॉजिटिव महिला पुलिसकर्मियों को थाने में आवाजाही को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की सैम्पलिंग की कार्यवाही करते हुए सभी को क्वारेन्टीन कर दिया है। पूरे थाने को सेनेटाइज करवा दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस दौरान रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में क्वॉरेंटाइन पुलिसकर्मियों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा इस दौरान पुलिसकर्मियों को वहां होने वाली असुविधा के लिए पुलिस के जिला कोरोना नोडल अधिकारी का नंबर भी दिया गया है तथा इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर किसी भी क्वारंटाइन पुलिसकर्मी को कोई समस्या पेश आती है तो वह सीधे उनसे बात कर सकता है। उन्होंने कहा कि काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में तीन कोरोना पॉजिटिव के मामले बीते रोज सामने आने के बाद वहां कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है। इस दौरान सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ उप जिलाधिकारी काशीपुर के साथ वार्ता कर कंटेनमेंट जोन बनने के बाद वहां की परिस्थितियों तथा कंटेनमेंट जोन के दौरान सामग्री पहुंचाने और सेंपलिंग, स्क्रीनिंग हेतु वार्ता की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page