दोस्त दोस्त न रहा प्यार प्यार न रहा. कहि 850 रु के खातिर दोस्त ने किया कत्ल, कहि निकली बेवफाई \

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर {GKM news }एक युवक को अपने दोस्त के चंद रुपये ना चुकाना भारी पड़ गया इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। एक युवक ने आठ सौ पचास रुपये के लिये अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर तत्काल करवाही करते हुए हत्या का खुलासा कर आरोपी को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
वीओ – जनपद उधम सिंह नगर में हत्याओं के ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है जो कि रुकने का नाम ही नही ले रहा है सप्ताह भर में 4 हत्याओं ने जनपद में सनसनी फैला दी है। बीती रात्री रुदपुर में डबल मर्डर ने दहशत का मौहोल पैदा कर दिया है जो कि उधम सिंह नगर पुलिस के लिये एक चुनोती से कम नही है । जिसमे जनपद की एक हुई हत्या का खुलासा करने में कामयाबी हांसिल की है। बीते दिनों हुई हत्या में पुलिस ने तत्काल करवाही करते हुए हत्या के आरोपी को अपनी ग्रिफ्त में ले लिया है । हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि 22 सितंबर को मृतक खड़क सिंह और दारा सिंह का 850 रुपये को लेकर विवाद हो गया था अभी दारा सिंह ने खड़क सिंह को सोते हुए कुल्हाड़ी ओर पाटल से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी हत्यारे को जेल भेज दिया है। वही रुद्रपुर में ३ टुकड़ो में मिला महिला का शॉ भी कहि न कहि बेवफाई की फेहरिस्त में आ रहा है।  मृतक महिला अपने पीटीआई को छोड़ किसी अन्य के साथ रह रही थी बताई जा रही है, उसके पीटीआई की दी गई तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।  
बाईट – एसएसपी उधम सिंह नगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page