देहरादून :अस्पाताल से हुई बड़ी चूक,नवजात बच्चों की हुई अदला-बदली..
देहरादून( GKM news अरशाद खांन) राजधानी देहरादून में जगदम्बा ट्रामा सेन्टर के नाम से चल रहा निजी अस्पताल अपनी खामियों की वजह से सुर्खियों में रहता है कभी गलत इलाज , तो कभी इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली के आरोप इस अस्पताल के लिए आम बात है लेकिन इस बार अस्पताल की बड़ी चूक सामने आयी है जी हाँ इसबार अस्पताल ने एक नवजात शिशु की अदला बदली कर दी और एक बच्चे की हालत खराब होने पर उसे शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती करवा दिया परिजन दूसरे के बच्चे का इलाज करवाते रहे जबकि बच्चा किसी दूसरे का था। जब इसकी भनक बच्चे के परिजनों को लगी तो आज शाम अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया । मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुँची नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो परिजनों के आरोप की पुष्टि हुई।
बयान–विक्की, बच्चे के पिता
सीसीटीवी फुटेज में अस्पताल की बड़ी खामी सामने आने के बाद बैकपुट पर आये अस्पताल प्रशासन ने जैसे तैसे परिजनों को पटा कर बच्चा बदली करवाया और स्वस्थ्य बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया हालाँकि अब बच्चे के परिजनों का कहना है जिस बच्चे का इलाज हमलोग दूसरे अस्पताल में करवा रहे थे उसके बिल का भुगतान अस्पताल ने कर दिया है जबकि यँहा पर जो भी खर्च आया उसका भुगतान करके हम लोग घर जा रहे है अब हमारा बच्चा स्वस्थ है।
बयान – बच्चे के दादा गोविन्द
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]