डीआईजी कुमाऊं ने जिले के सभी पुलिस कप्तानों के साथ की बैठक,पुराने लंबित मामलों को लेकर दिए सख्त आदेश.

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ ) साल 2019 के आखिरी महीने दिसंबर में नए साल 2020 के आगमन को लेकर डीआईजी जगतराम जोशी ने हल्द्वानी के कुमाऊं कैंप कार्यालय में सभी जिलों के कप्तानों के साथ क्राइम बैठक की जिसमें जिलों में क्राइम की पेंडेंसी की समीक्षा के साथ हत्या के मामलों के निवारण और वांटेड अभियुक्तों की तलाश पर चर्चा की गई.

साथ ही पुलिस के कुमाऊं में चल रहे ऑपरेशन स्माइल पर 83 बच्चों कि बरामगी पर डीआईजी कुमाऊनी पुलिस की कार्यों की सराहना की तो वही उनका कहना है कि 2020 के जनवरी माह तक ऑपरेशन स्माइल चलाया जाएगा उनका कहना है कि नए साल को देखते हुए पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है उनका कहना है कि क्रिसमस डे और नैनीताल के पर्यटन को देखते हुए जहां इस बार यातायात गाडियों की पार्किंग पर विस्तृत चर्चा की गई है तो वहीं पुलिस ने कुमाऊं में होने वाली पर्यटकों की आवाजाही और नए साल के जश्न को देखते जिले वार तैयारियां कर ली है जिसमें पर्यटकों की सुविधाओं के लिये कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी है ।

बयान- जगतराम जोशी, डीआईजी कुमाऊं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page