ठंड  के प्रकोप से प्रभु भी प्रभावित, श्रंगार में गर्म वस्त्र भी शामिल।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर के {GKM News }काशीपुर में  जहाँ  पहाड़ी इलाको में वर्फ़बारी से ठंड अपना सितम ढहा रही है तो मैदानी क्षेत्र भी इस कहर कम नही हैं। कड़ाके की इस ठंड में इंसान ही नहीं बल्कि भगवान भी परेशान हैं। भक्तों ने भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए मंदिरों में गर्म कपड़े और हीटर के इंतजाम किए गए है, 
 – जी हां यह बात सुनने में आपकों अजीब जरूर लग रही होगी पर इन दिनों जनपद ऊधमसिंह नगर में पड़ रहे कड़ाके की ठंड के प्रकोप से भगवान को बचाने के लिए पुजारी भगवान की मूर्तियों को भी गर्म कपड़े और स्वेटर धारण कराने के साथ ही भगवान की मूर्तियों के समक्ष हीटर भी जला रहे है यहां के कई मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाने के लिए कंबल और ऊनी वस्त्र  भी पहनाए गए है और तो और कई मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाने के लिए अंगीठी और हिटर भी लगाए गए है।  
ब्यान  – मुकेश पाण्डेय -पुजारी 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page