टांडा बादली में जश्ने आजादी के खुमार ने ठंड को भी दी मात।देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

रामपुर, टांडा बादली(GKM news ,रिपोर्ट. सैयाद इमरान) जम्हूरियत के सबसे बड़े त्योहार का जश्न मनाने को टांडा तैयार है, टांडे की आवाम इस बार बड़े जोशो खरोश के साथ 26 जनवरी के खैर मकदम के लिए जुटी है , इसकी बानगी भर हम आप को दिखाते हैं, की कल रात 12 बजे कड़ाके की ठंड में कोहरा धीरे धीरे अपने आगोश में टांडा को लेने के लिए तैयार है, पर इस ठंड को मात देते हुए, टांडा की मुख्य सड़कों पर नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी दुकानें खोले है।
हालांकि इस हाड़ कपकपाती ठंड में रजाई से हाथ निकलना ऐसा है जैसे नजले, जुखाम,बुखार को दावत देना।
लेकिन इन बच्चों का जज्बा देखते ही बनता है, जो कड़ाके की ठंड में भी जमुरियत का जश्न मनाने को तैयार है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page