जाने सी एम की बैठक के क्या हुए फैसले।
देहरादून (GKM news) मुख्यमंत्री की बैठक के बाद जनता की परेशानियों को देखते हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई उसके उपरांत कैबिनेट ने कई चीजों पर फैसले लिए 20 अप्रैल के बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सेफ जोन में रहने वाले स्थान पर कई छुटे दी जाएंगी ,लेकिन लॉक डाउन 3 मई 2020 तक लागू रहेगा सरकारी मशीनरी भी कल से हरकत में आ जाएगी कल से विधानसभा सचिवालय एवं अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय विधानसभा में मौजूद रहेंगे, लेकिन धार्मिक स्थलों में कोई भी समारोह पर पहले की तरह पाबंदी रहेगी, पवित्र चार धामों के कपाट खुलेंगे जरूर लेकिन आमजन के लिए प्रतिबंध रहेगा, आबकारी यानि देशी विदेशी मंदिर आदि पर भी रोक जारी रहेगी ,
साथ ही अगर किसी को शादी करनी है तो एक भवन में 5 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न हो कर सकते है, लेकिन कठोरता से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य रहेगा, इसी के साथ कई चीजों पर रोक बरकरार रहेंगी जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगे ट्रेनें भी नहीं चलेंगी रोडवेज kmu, jmu के वाहन भी नहीं चलेंगे टैक्सी ऑटो रिक्शा सिनेमा हॉल मॉल शॉपिंग कंपलेक्स गेम स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्विमिंग पूल एंटरटेनमेंट पार्क थिएटर ऐसे सभी स्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।
साथ ही सभी सामाजिक राजनीतिक धार्मिक पूजा स्थल धार्मिक स्थल सब प्रतिबंध रहेंगे अंतिम संस्कार के लिए सिर्फ 20 लोगों की अनुमति दी जाएगी, राहत भरी खबर यह है खेती किसानों पर काफी रोक हटाई गई हैं, मसलन कृषि की दुकानें फार्म मशीनरी से संबंधित सभी सामान यूरिया सामग्री उर्वरक कीटनाशक बीजों का विनिर्माण कटाई बुवाई से संबंधित मशीनों के आवागमन की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी ,इसी के साथ मत्स्य पालन पर भी लगी रोक हटाई गई है मत्स्य पालन के क्षेत्र में मछलियों का शिकार करना उनसे जुड़ी मशीनरी चारा आदि कार्यों में लगे श्रमिकों पर भी कोई रोक-टोक नहीं होगी लेकिन साथ ही सोशल डिस्टेंस का हर हाल में पालन करना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]