जानलेवा हो रहे हाथी, लगातार आबादी में घुस रहे हैं..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM news उस्मान रिपोर्ट) जंगली जानवरो का आबादी में आना काम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन जंगली जानवरो की वजह लोगो में लगातार दहशत का माहौल बन हुआ है. कभी तेदुआं तो कभी हाथी लगातार लोगो के दिलो में डर बना रहे है. आये दिन कॉर्बेट पार्क से ऐसी खबरे आती है जहा जानवर आ कर लगातार आतंक मचा रहे है. कॉर्बेट पार्क से सटे कंचनपुर छोई गांव में बुधवार देर रात जंगली हाथी घुस गया। जिसने काफी देर तक आतंक मचाया। जिसे वहां से भगाने के लिए ग्रामीणों ने मशाल जलाकर शोर मचाया। लेकिन शोर करने के बावजूद यह हाथी घंटो तक वहीं बना रहा। जिससे ग्रामीण डरे सहमे रहे। शोर मचाने के कई घंटे बाद इस हाथी ने जंगल की राह पकड़ी। अब सवाल पैदा होता है. कि आखिर जंगली जानवर आबादी की ओर क्यों बढ़ रहे हैं। आश्चर्य की बात तो ये रही कि हाथी के इतना आतंक मचने के बाद भी वन विभाग टीम सोती रही , वन विभाग को इसकी सूचना देने के बाद भी विभाग की टीम वहां नही पहुंची।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page