ज़िलाधिकारी ने युवाओं को दी खुशखबरी,चोपता दुगलबिट्टा में युवाओं को करवाई जायेगी स्कीइंग

ख़बर शेयर करें

रूद्रप्रयाग ( GKM news रोहित धिमरी ) जिले में पर्यटन को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई जा रही है। मिनी स्विटजरलैंड चोपता एक ऐसा स्थल है, जहां पर शीतकाल के दौरान कई गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है। मगर ऐसा नहीं किया जा रहा है। ये स्थल पर्यटकों के लिए घूमने तक सीमित है, जबकि यह स्थान खेल क्रीड़ाओं के लिए रोमांच से भरपूर है। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के सरकार तमाम दावे कर रही है,

लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। रुद्रप्रयाग से 70 किमी दूर मंडल गोपेश्वर मार्ग पर स्थित पर्यटक स्थल चोपता में स्कीइंग की तमाम संभावनाएं हैं। यहां पर कई किमी लंबी ढलान युक्त पहाड़ियां हैं। ओली की तर्ज पर यहां स्कीइंग की संभावनाएं हैं,

बावजूद इसके पर्यटन विभाग इसके विकास की बात तो करता है, मगर इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्ष 2015 में पर्यटन विभाग ने निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) के सहयोग से स्थानीय कुछ युवाओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण भी दिया, लेकिन आयोजन को छोटे स्तर पर समेटकर ही जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली गई। 12 हजार फीट पर स्थित चोपता पर्यटक स्थल में जनवरी व फरवरी महीने में पांच फीट ऊंची बर्फ पड़ती है,

लेकिन दूर संचार, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पर्यटक परेशान रहते हैं। सैंचुरी एरिया होने के कारण पर्यटक स्थल का विकास नहीं हो पा रहा है। यहां पर निर्माण कार्य भी सैंचुरी एरिया होने से नहीं हो सकता है। हालांकि पर्यटन विभाग पूर्व में कई बार इसे विकसित करने की बात कह चुका है, लेकिन अभी तक धरातल पर कार्य नहीं हुआ है।

जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि चोपता दुगलबिट्टा में स्कीइंग की अपार संभावनाएं है। चोपता में स्कीइंग को लेकर जिले के कुछ युवाओं को ट्रेनिंग के लिए ओली भेजा गया था। चोपता में छोटे-छोटे ढलान हैं, जिन पर स्कीइंग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोपता में स्कीइंग प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बयान – सुशील नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page