जब एसएसपी से भिड़े नेता जी, देखे वीडियो फिर क्या हुआ।
हल्द्वानी, (GKM news) लॉक डाऊन का दूसरा दिन, हल्द्वानी की मुख्य बाजार में एसएसपी नैनीताल खुद ही लोगो को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस करने के लिए कर रहे थे जागरूक।
तभी उनका सामना हो जाता है बिना मास्क लगाए बाजार से खरीदारी कर रहे नेता जी से, वो भी जमीयत उलमाए हिन्द के जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड अब्दुल कादिर से, जमीयत वो संस्था है जो पूरी दुनिया मे नेक कार्य करने के लिये मशहूर है, और संकट की घड़ी में वो मदद के तौर पर काफी आगे रहती है, लेकिन आज उनके ही अहम ओहदेदार ने अपनी न समझी से और अपनी गलती होने के बावजूद भी पुलिस कप्तान से बहस करना भारी पड़ गया, एसएसपी नैनीताल ने मास्क लगाने के कहने पर बेवजह बहस करने लगे तो एसएसपी नैनीताल ने फौरन अपने हमराहो को उन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाने का हुक्म दे दिया, तब नेता जी के मुंह से बोल भी न फूटा, वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से नेता जी को पुलिस वाले ले कर जा रहे है।
लेकिन इस बहस से नेता जी ने जमीयत जैसी संस्था को पल भर के लिए झुका स दिया, नेता जी को सोचना चाहिए था कि वो जमीयत जैसी संस्था से जुड़े एक शख्स है, जिसे मुस्लिम समाज मे बड़े आदर का स्थान दिया जाता है, और कुछ नही तो नेता जी जमियाय के मूल सिध्दांत के हिसाब से ही एसएसपी से वार्ता कर लेते तो आज उन्हें यह दिन न देखना पड़ता।
बहरहाल नेता जी अब्दुल कादिर को कोतवाली ले जाकर समझाबुझा कर घर भेज दिया है ।
इसके साथ ही आप सभी से निवेदन है, की प्रशासन जो भी सख्ती कर रहा है, वो सब लोगो की भलाई कर रहा है, कृपया उन्हें सहयोग दे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]