जंगल फूल और डायमंड नगर की कानाफूसी, हवा में तैर रहे फसाने सपने सुहाने।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड का एक शहर जो राउंड रीवर के किनारे बसा है, हालात और हकीमो की मनमानी से अजीबोग़रीब हालात से गुजर रहा है, हकीमो ने अच्छी खासी आबादी को सील करने का फरमान सुनाया, और वहाँ के जीव जंतुओं को बताया कि अपने अपने घरौंदे में रहे, हम आपकी स्वास्थ की जांच आपके घरौंदे में ही आकर करेंगे, हालांकि सेहत महकमा 2 तीन दिन से ही गर्मजोशी से अपने फर्ज निभाने में जी जान से जुटा है, पर बस जुटा ही है, पर मर्ज जांचने के नाम पर बेचारो के पास कुछ खास वैपन्स भी नही, बस खानापूर्ति और कुछ नही।
मजे की बात यह भी की पानी के टैंको में जिसकी कैपिसिटी 3000 लीटर की है, उसमे बतौर मिस्टर इंडिया नामक वायरस को मारने के लिए 50 लीटर मिक्चर का घोल मिलाया जा रहा है, जिससे जीव जंतु पहचान ही नही पा रहे या कहे कि उनकी सूंघने की ताकत ही खत्म हो गई कि दवा है कि पानी है।
हाकिम ने फरमान भी जारी किया था कि कोई खाने पीने, दवा आदि की कमी महसूस नही होगी, लेकिन आसमा से लेकर जमी तक कुछ भी नही, जब तक कुछ सोचा समझा जाएगा 72 घण्टे भी गुजर जाएगे, वैसे भी जीव जंतुओं के चुने हुए नेताओ की माने तो हाकिम का कहना है हम तुम पर कुछ थोपने आए है और थोप कर जाएगे, क्यों कि चित भी मेरी और पट भी मेरी, ।
अब सुनले सील किये जंगल फूल की नाको देखी, अमल कराने के लिए कोई अतिरिक्त फोर्स नही, जीव जंतु मजे से घूम रहे है बस पेड़ से उतरने की मनाही है,
वही डायमंड नगर में भी कुछ हलचल हुई है, वहाँ भी पीली कीमती धातु के कारीगरों में भी मिस्टर इंडिया नामक प्राड़ी की आमद की दस्तक सुनाई दे रही है, दस्तक की तस्दीक भी की जा रही है मगर और कोई भी जरा सी हलचल नही,,,,,
अभी कलम घसीटू और ज्यादा ख्वाब देखता की मालकिन की सीटी बज गई, सोते ही रहोगे क्या अपने भी जीव जंतुओं की फिक्र कर लो****

(अगले सपने तक क्रमशः)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page