छठी बर्फबारी से नैनीताल हुआ आशिकाना, देखे वीडियो,

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news मौं समीर शाह) नैनीताल में सीजन की छठी बर्फबारी से शहर की रौनक बढ़ गई है । पर्यटक और पर्यटन व्यवसायी दोनों के चेहरे खिल उठे हैं । नैनीताल में इस वर्ष हुई बर्फबारी ने वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । रातभर हुई बरसात के साथ ही सवेरे जब लोगों की नींद खुली तो शहर के उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में बर्फ की सफेद चादर ढकी थी।

ये इस मौसम की छठी बर्फबारी थी जिसे देखकर लोग अति उत्साहित हो गए । मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यहां पर्यटकों का आवागमन भी शुरू हो गया । हल्की शीतलहर से तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली ।

लोग गरम कपड़ों में ढके नजर आए । नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों जैसे नयना पीक, स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, किलबरी और बारह पत्थर में बर्फ पेड़ों पर टिक गई । चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर फैल गई । आसमान खुला तो नजारा देखने लायक था। नैनीताल के निचले हिस्से में बरसात होने के कारण बर्फ टिक नहीं सकी । पर्यटक नजारा देखकर खुश हो गए ।

बयान :- दीपक, पर्यटक ।

बयान :- नवीन तिवारी, व्यवसायी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *