चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हुआ सुचारू.. बोल्डर और मलबा आने से बंद था राष्ट्रीय राजमार्ग


टिहरी (GKM News ) प्रदेश के टिहरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से गिरे बोल्डर और मलबे के कारण मार्ग बन्द हो गया था..रोड पर मलबे और बोल्डर का ढ़ेर लग गया था..लेकिन प्रशासन ने अब चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया है जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया है.

बीते रोज दोपहर में बंद हुआ था राष्ट्रीय राजमार्ग
चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 94 नागणी मैं पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था. राजमार्ग बंद होने से दोनों और जाम देखने को मिला था. लोगो को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था. प्रसाशन पुलिस की टीम ने नागणी बाजार मे बेरेगेटिंग लगाकर बंद कर दिया था. मोटरमार्ग को खोलने के लिए राजमार्ग के दोनों और निर्माण दीन कंपनी लगी हुई थी. जिसे अब खोल दिया गया है.


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




हल्द्वानी : यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर की धमकी..
UKSSSC पेपर लीक मामला : शुरुआती जांच में सामने आयी ये बात..
उत्तराखंड में मॉनसून अंतिम पड़ाव पर : जाते-जाते फिर बरसेगा, सर्दी की दस्तक देकर जाएगा..
छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, निषेधाज्ञा लागू..
श्री रामलीला : जन्मोत्सव, ताड़का-वध व दशरथ दरबार की दिव्य लीला