चकबन्दी समस्याओं के निदान के लिए नरेश बंसल ने दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें


रुड़की (GKM news) मंत्री कैबिनेट स्तर  नरेश बंसल ने आज रूडकी पहुच कर अपने कार्यक्रम का आगाज करते हुए सर्वप्रथम   तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया, उनके साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी पौधरोपड़ की।
इसके बाद श्री बंसल ने किसानों की एक बैठक ली। बैठक में अधिकारियो  को किसानों की चकबन्दी विषयक समस्याओं का समाधान किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियो के साथ भारपुर भौरी,बालेकी युसुफपुर गाँवों मे निर्मितअवर जलाशय नलकूप, पाइपलाइन, पंप हाउस  का निरिक्षण किया। जिन गांवों में पेयजल टंकी प्रस्तावित है उस स्थल का भी निरिक्षण किया ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page