क्या हल्द्वानी से छीन जाएगा, नहरों के शहर का दर्जा, नहरों को कवर कर बनाई जाएगी सड़के..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( GKM news ) कुमाऊँ प्रवेश द्वार एवं आर्थिक राजधानी हल्द्वानी है जिसे नहरों का शहर के नाम से भी जाना जाता है। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद हल्द्वानी तेजी से विकसित हुआ, कुछ किलोमीटर के शहर ने महानगर का रूप ले लिया, विकास के साथ साथ रिहायसी क्षेत्र भी बड़े, सड़क मार्गो में कोई बदलाव नही दिखा। आबादी का बोझ झेल रहे हल्द्वानी में इन दिनों सबसे बड़ी समस्या यातायात की है, जिससे निपटने के लिए यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की सभी कोसिस और ट्रैफिक प्लान दम तोड़ देते है।

सिचाई की लगभग सभी नहरों को कवर कर उसमे सड़क बनाकर यातयात के लिए प्रयोग में लाने की कार्यवाही चल रही है। हालांकि पहले भी शहर की कुछ नहरों को कवर कर प्रयोग में लाया गया है। पर्यटन के लिहाज से कुमाऊँ की वादियां बेहद खूबसूरत है, जिसमे मुख्य रूप से नैनीताल, मुक्तेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा समेत पिथौरागढ़ है। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पर्यटकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, बढ़ते ट्रैफिक प्रेशर को लेकर सरकार ने गम्भीरता दिखाते हुए शहर की लगभग सभी नहरों को पाटने का कार्य किया जा रहा है।

बयान- सविन बंसल, जिलाधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page