कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में लगे वेस्टर्न सर्कल में 120 से ज़्यादा बाघों की मौजूदगी से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण भी हुआ हैरान..उत्तराखंड के टाइगर देश में अव्वल नम्बर पर.
हल्द्वानी, रामनगर, नैनताल ( GKM news ) प्रदेश के टाइगर देश मे अव्वल नम्बर पर आए हैं.. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 231 बाघो के संरक्षित होने की खबर के साथ साथ, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में लगे वेस्टर्न सर्कल में 120 से ज़्यादा बाघों की मौजूदगी से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण भी हैरान है.
दरअसल बाघों की अपनी टेरेटरी होती है कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में बाघों की बढ़ती संख्या के बाद अब उनकी टेरेटरी बढ़ते हुए कॉर्बेट पार्क से लगे 6 फारेस्ट डिविजन तक पहुंच गई है ,इन्ही 6 फारेस्ट डिवीजन को वेस्टर्न सर्कल कहा जाता है.
उत्तराखंड में कुल 442 बाघ ,एनटीसीए की कैमरा ट्रैपिंग गिनती में आये है. अभी इनमे उम्र में एक साल से कम के शावकों की गिनती नही की गई है. कॉर्बेट और वेस्टर्न सर्कल के अलावा पूरे उत्तराखंड में कुल 91 बाघ नज़र आये है.
जिसमे सबसे ज्यादा चौकाने वाली तस्वीर केदारनाथ घाटी में भी बाघ के दिखने की तस्वीर है, जबकि आमतौर पर बंगाल टाइगर केवल भावर या तलहटी में दिखाई देते है न कि बर्फ वाले इलाके में. अब सबसे बड़ी चुनौती इन बाघो की सुरक्षा की है क्योंकि जहां बाघ होंगे तो बाघो के शिकारी भी वही डेरा डालते है.
बयान डॉ पराग मधुकर धकाते आई एफ एस अधिकारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND