कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बयान पर पलटवार..क्या भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने के मंसूबो पर पानी फेरते हरीश रावत ? : दीपक बल्यूटिया प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस
हल्द्वानी (GKMnews) कृषि और उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल के बयान “रावत माफ़ी माँगे और वानप्रस्थ चले जाए “पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटियां ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की गिरती साख को देखते हुए कांग्रेस में वापसी का मन बना रहे सुबोध उनियाल के मंसूबों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान ने पानी फेर दिया. जिसमें हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में गए नेताओं ने लोकतंत्र और जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए.
ऐसा प्रतीत होता है कि सुबोध उनियाल कुछ लोगों की मदद से कांग्रेस में वापस आना चाहते थे मगर हरीश रावत के बयान ने उनके मंसूबों में पानी फेर दिया. सुबोध उनियाल को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अच्छा अवसर दिया है, सुबोध चाहें तो अपने ऊपर लगे दल बदल के दाग को मिटना चाहते हैं तो उन्होंने हरीश रावत की बात मान कर लोकतंत्र और जनता से माफ़ी माँग लेनी चाहिये.
सन् 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार में सुबोध उनियाल और उनके सहयोगी नेतागण मनमानी नहीं कर पा रहे थे.
जिस वजह से उन्होंने वो उनके सहयोगियों ने भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या का कुचक्र रचा था लेकिन माननीय उच्च न्यायालय व मा० सर्वोच्च न्यायालय में इनके मंसूबे ढेर हो गए थे. लेकिन इनके इस कृत्य से जहाँ शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न होने से सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन में गतिरोध उत्पन्न हुआ जिसका खामियाजा उत्तराखंड की जनता को भुगतना पड़ा था जिसके लिए सुबोध उनियाल व कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए सभी ज़िम्मेदार नेताओं ने लोकतंत्र से भद्दा मज़ाक करने व जनता का नुक़सान करने के लिए लोकतंत्र वो जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों पर काम कर रही है. पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है. ऐसे में सुबोध उनियाल राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के अंदर राजनीतिक उठापटक का दौर शुरू हो चुका है. इसलिए सुबोध उनियाल जैसे नेता अपनी नई जमीन तलाशने में जुट गए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND