कुमाऊँ में हुआ होली का आगाज़, राग रागनियों पर आधारित होली की शुरूआत करीब ढाई महीने पहले हो जाती है..

ख़बर शेयर करें
 

नैनीताल (GKM न्यूज़ समीर शाह ) कुमाऊँ में होली का आगाज हो गया है। कुमाऊ एकमात्र ऐसा गढ़ है जहां राग रागनियों पर आधारित होली से करीब ढाई महीने पहले होली की शुरूआत हो जाती है। होली की यह अनोखी परंपरा कुमाऊ में सदियों से चली आ रही है। पौष माह के पहले रविवार के साथ ही कुमाऊ की धरती में होली की शुरूआत हो गई है।

 

इस अनूठी परंपरा में होली तीन चरणों में मनाई जाती है। बैठकी होली के माध्यम से पहले चरण में विरह की हाली गाई जाती है और बसंत पंचमी से होली गायन में श्रृंगार रस घुल जाता है। इसके बाद महा शिवरात्री से होली के टीके तक राधा-कृष्ण और छेड़खानी-ठिठोली युक्त होली गायन चलता है। अंत में होली अपने पूरे रंग में पहुंच जाती है और रंगों के साथ खुलकर मनाई जाती है। नैनीताल में भी होली गायन शुरू हो गया है।

 

बयान :- ललित तिवारी, होलियार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page