काशीपुरवासियों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी,अब नही करना पड़ेगा परेशानियों का सामना..देखे
काशीपुर उधम सिंह नगर (GKM news ) जल्द काशीपुर वासियों को जल भराव की सबसे बड़ी समस्या से रहत मिलने वाली है..इस समस्या का निवारण हो जाएगा, हर साल शहर वासियों को बरसात में जल भराव से जूझना पड़ता है लेकिन अब जल्द इस परेशानी से रहत मिल ने जा रही है.आपको को बता दे कि लष्मी पुर माइनर का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा, जिसके लिये विबजागिया स्तर पर कार्य शुरू हो गया है।.
गौरतलब है कि काशीपुर की लष्मी पुर माइनर की वजह से शहर मे बरसात में जल भराव की स्थिति बनी रहती है, नहर खुली होने के नाते पानी सड़कों पर बहने लगता है और लोगो को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, वही नगर निगम, पी डब्लू डी और सिंचाई विभाग ने इसके लिए जॉइंट सर्वे कर डी पी आर तैयार कर ली है.
जिस पर जल्द ही सरकार की स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे काशीपुर की जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. मेयर उषा चौधरी ने बताया कि लंबे समय से उनके द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, हिपर मुख्यमंत्री द्वारा उनकी इस योजना को स्वीकृति देने के बाद अब जल्द ही योजना से जुड़े कार्य पूरे कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बयान :- उषा चौधरी ………..काशीपुर मेयर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND