कावड़ियों के वाहन पर गिरा पहाड़ी का टुकड़ा, 03 की दर्दनाक मौत, कई घायल।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड (GKM news बलवंत रावत)के टिहरी जिले में नरेंद्रनगर तहसील के समीप ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग ग्यारह कांवड यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी के ऊपर अचानक पहाड़ी का बड़ा टुकड़ा आ गिरा ,जिससे गाड़ी में सवार तीन कांवड़ियो की मौत होने की जानकारी मिली है।बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी में सवार कांवड़िये गोमुख से जल लेकर वापिस आ रहे थे इसी बीच नरेंद्रनगर तहसील के समीप बगड़धार गाँव के पास आलवेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान काटे गए पहाड़ से एक बड़ा पत्थर कांवड़ियों की गाड़ी संख्या एच0 आर0 47 सी0 3628 के ऊपर आ गिरा जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, वही प्रशासन ने गाड़ी में लगभग 11कावड़ियों के होने की संभावना जतायी है, जिनमें से कुछ कावड़िये छिटक के खाई में जा गिरे, मौके पर पहुंचे नरेंद्रनगर सेना के कैम्प से सैनिक व एस0डी0आर0 एफ0 के जवानों ने खाई में उतर कर रेस्क्यू कर  खाई से शव निकालने का कार्य जारी किया।
बाईट/युक्ता मिश्रा- एस0डी0एम0 नरेंद्रनगर।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page