कागज़ी खाना पुरती में उलझे खनन वाहन स्वामी,पड़ रहे रोज़ी रोटी के लाले…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल लालकुआं (GKM न्यूज़ ) विभागीय लापरवाही के चलते खनन से जुड़े सैककड़ो वाहन स्वामियों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। वहीं परेशान वाहन स्वामियों की सुनने वाला कोई नहीं है। इधर वाहन स्वामियों ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर मामले को सुलझाने की गुहार लगाई है।


बताते चलें कि कुमाऊं कि लाइफ लाइन के नाम से जाने वाली गोला नदी के चार गेट चुगान के लिए 31 अक्टूबर माह में खोल दिये गये थे। जिससे वाहन स्वामियों की खुशी की लहर दौड़ गई। तथा गोला नदी के चुगान से हजारों लोगों की रोजी रोटी चलती है। तथा दूर दराज के इलाकों के लोग भी इसे जुड़े हैं। वहीं परिवहन विभाग एंव वन निगम की लापरवाही के चलते पिछले 22 दिनों से वाहन स्वामियों की कागजी कार्रवाई पुरी ना किये जाने से सैकड़ों वाहन स्वामियों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गयी है।

. वहीं परेशान वाहन स्वामी दोनों दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।इधर पिडित वाहन स्वामियों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की है।

इधर ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी ने बताया कि खनन से जुड़े क्षेत्र के हजारों वाहन स्वामियों द्वारा खनन चुगान से पहले ही परिवहन विभाग और वन निगम को आपने वाहनों की कागजी फाईल पुरी कर दी गई। लेकिन चुगान चालु हुये आज 22 दिन से अधिक समय बीत चुका है परन्तु दोनों विभाग द्वारा कागजी कार्रवाई ना करने से उन्हें परेशान किया जा रहा है तथा दोनों विभाग एक दूसरे पर टाल मटोली वाहन स्वामियों को परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिसके चलते उनके आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों की सुनने वाला कोई नहीं है।इस सम्बन्ध में वाहन स्वामियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक को आवगत करया गया है जिन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन वाहन स्वामियों को दिया है।

इधर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने बताया कि उन्हें वाहनों स्वामियों द्वारा शिकायत मिली थी जिसपर उनके द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता हुई है तथा जल्द ही इस समस्या को दूर कर दिया जाऐगा।और चुगान कार्य सभी वाहन चालु हो जायेगें।

बयान -हरीश बिरखानी( ग्राम प्रधान हल्दुचौर)
बयान -नवीन चन्द्र दुम्का( विधायक लालकुआ)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page