कहीं मौन पालन ना हो जाए खामोश दोहरी मार झेल रहा मौन पालन उद्योग

ख़बर शेयर करें

रामनगर (GKM news) में  देश प्रदेश के साथ साथ रामनगर भी लोग डॉन के चपेट में है रामनगर में मधुमक्खी पालन बड़े स्तर में किया जाता है क्योंकि यहां आमों लीची के बाग बगीचे बड़ी तादाद में है और जब बोर आने का वक्त होता है उस वक्त मौन (मधुमक्खी पालन) में लगे कारोबारी मधुमक्खियों के डिब्बे इन बगीचों में लाकर रख देते हैं और जब इन बगीचों में कीटनाशक दवाएं छिडकी जाती हैं तो इन मधुमक्खियों को अन्य प्रदेशों में भेज देते हैं लेकिन लॉक डाउन की वजह से ना तो इन मधुमक्खियों की देखभाल के लिए मजदूर ही मिलपा रहे हैं और ना ही इनको दूसरे प्रदेश में ले जाने की अनुमति आज उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग भी होनी है

उम्मीद है आगामी 20 तारीख से कुछ छूट किसानों को दी जाएगी अगर GKM news की आवाज सरकार तक पहुंचती है तो उन से निवेदन है इन मौन पालन लघु कारोबारियों को भी अनुमति प्रदान की जाए जिससे दम तोड़ता मौन पालन उद्योग  कहीं खामोश ना हो जाए अगर इनको अनुमति नहीं मिलती है तो आर्थिक नुकसान भी यहां के स्थानीय लोगों को बड़ी मात्रा में उठाना पड़ेगा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page