कंटेनमंट ज़ोन में हो रही है अब शत प्रतिशत टेस्टिंग, जनपद में स्वास्थ विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग दर..जाने पूरी खबर..
हल्द्वानी नैनीताल (GKM news ) नैनीताल ज़िले बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए अब प्रशासन एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. प्रशासन के इस कदम के बाद कोरोना वायरस कुछ हद तक काबू में आ सकता है.
आपकों बता दें कि सिर्फ जुलाई में ही कोरोना पॉजिटिव के 1104 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए बीते दिनों से टेस्टिंग भी बढ़ाई है. स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई महीने में आठ हज़ार से अधिक टेस्टिंग कराई है. , और लैबों की संख्या को भी बढ़ाया गया है.
बताते चलें कि कि इस वक्त नैनीताल ज़िले में दो सरकारी और दो निजी क्षेत्रों की लैब से जांच हो रही है. रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रूनेट मशीन से हो रही जांचों में भी बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन अब
हल्द्वानी में सभी कंनटेंमेंट ज़ोन के दायरे में आए सभी लोगों की भी कोरोना की एंटीजन जांच की जाएगी.
बताते चलें कि कोरोना वायरस देश और प्रदेश में लगातार अपने पांव पसर रहा है. बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए हल्द्वानी प्रशासन ने शहर में 17 कंटेनमेंट ज़ोन बनाए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग कनटेन्मेंट ज़ोन में घर घर सर्वे और स्क्रीनिंग करता था.
बाद में संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना टेस्ट किया जाता था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली खबर के अनुसार कहा गया है कि टेस्टिंग की सुविधा कम होने के कारण ऐसा किया जाता था, लेकिन अब टेस्टिंग की सुविधा बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट ज़ोन में सभी लोगों की कोरोना जांच की जाने लगी है.
एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से ऐसा किया जा रहा है. हल्द्वानी शहर में रूपनगर और राधिका कॉलोनी में करीब 60 लोगों की जांच हो गई है. इसके साथ ही जो बाकि 15 कनटेन्मेंट ज़ोन रह गए है. उन 15 कनटेन्मेंट ज़ोन में कोरोना जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में करीब 700 लोगों की रैपिड किट से जांच हो सकती है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND