एक्सक्लूसिव वीडियो, बदतमीज टूरिस्ट भिड़े cpu से।

ख़बर शेयर करें


रामनगर (GKM news, M. Usman ) वैसे तो उत्तराखंड में अतिथि देव् भवा की परंपरा  कायम है, लेकिन जब अतिथि ही बदतमीजी पर आ जाए तो कोई क्या करे, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला नैनीताल जनपद के रामनगर में ।जहाँ गाजियाबाद से आए पर्यटक सिटी पेट्रोल यूनिट से भिड़ गय, मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक ड्राइव कर रहे युवक बच्चे को गोद मे बैठा कर वाहन चला रहे थे, आमदण्डा छेत्र में चैकिंग कर रही cpu टीम पर नजर पड़ी तो उन्हने टूरिस्ट से गाड़ी के कागज मांग लिए, और जब उक्त व्यक्ति के हाथ से cpu कर्मी कागज लेने लगे तो वाहन में मौजूद महिलाएं भी उतर आई, खुद देखे वीडियो फिर किस तरह की फिर इन मेहमानों ने cpu से बदतमीजी।

ReplyForward
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page