ऊंट के मुंह में जीरा हो रही साबित राहत राशन किट।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर{GKM News राजीव कुमार }  उधम सिंह नगर जनपद में राशन किट घोटाला का खुलासा होने के बाद अब लोगों में राशन किट की किल्लत भी  होने लगी है ताजा मामला रुद्रपुर के कुरैया और अन्य ग्रामीण इलाकों का है जहां अब प्रशासन के द्वारा राहत राशन किट पहुंचाने की जगह संस्थाओं के द्वारा दिए जाने वाली राशन किट दी जा रही है जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खासा रोष है।

रुद्रपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलने वाली राहत राशन किट तैयार होने के बिलंब के बाद अब जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा संस्थाओं से मिलने वाली राहत राशन किट दी जा रही है जिसमें जनप्रतिनिधियों की माने तो इस पूरी किट का वजन 2 किलो से भी कम है, जिससे  ना तो लोगों का पेट भर पा रहा है और ना ही मिलने वाले परिवारों को इस किट से अपने परिवारों की भूख मिटा पा रहे हैं।

वही जब इस पूरे मामले की शिकायत जब जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम रुद्रपुर मुक्ता सिंह से की गई तो उन्होंने बताया कि यह किट अभी टेंपरेरी तौर पर दी जा रही है राहत राशन किट जैसे ही उपलब्ध होगी वह भी ग्रामीणों तक पहुंचा दी जाएगी।
लाख टके की बात यह है कि तमाम नूरा कुश्ती के बाद भी जनता जनार्दन के पास पर्याप्त राहत नही पहुँच रही है। जिससे जरूरत मन्द अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page