उत्तराखण्ड के 4 ज़िलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया, रेड अलर्ट.. पहाड़ी इलाको की यात्रा करने से और स्थानीय लोगो से सावधानी बरतने की अपील…

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM News )  बिगड़ते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के  चार जिलों में सोमवार को भारी बारिश को लेकर  रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून और तीन अन्य जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. , इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा कि प्रदेश के दुसरे हिस्सों में भी  हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आपको बता दे कि लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी इलाको का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. जिससे लोगो की  परेशानियों में इज़ाफा हो रहा है..

उधर मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि  सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को लेकर  जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा है.


तो उधर लोगों से अपील की गई है कि ऐसे मौसम में वे पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचे और स्थानीय लोगो भी सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ  देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को सजग रहने को कहा है. राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि 17 और 18 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिले में अत्यधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) से संबंधित सभी अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे और अधिकारियों से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में अधिकारियों के मोबाइल फोन बंद न रहें. ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग के फील्ड कर्मियों को तैनाती की जगह न छोड़ने को कहा गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page