उत्तराखण्ड के इस किसान ने पेश की मिसाल ..उगा डाला यह अनोखा फल…देखे विडियो
बाजपुर उधम सिंह नगर (GKM news ) बाजपुर के रहने वाले एक किसान ने एक अनोखी मिसाल कायम कि है..किसान ने थाईलैंड, वियतनाम इजराइल और श्रीलंका के लोकप्रिय फल ड्रैगन फ्रूट को बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर में बने अपने फार्म हाउस में उगाने का काम किया है। जिससे वर्तमान समय में विजय शर्मा ड्रैगन फ्रूट को उगाकर अच्छी आमदनी कर रहे हैं।
बाजपुर निवासी विजय शर्मा पहले से ही कैक्टस प्रजाति के पौधों को लगाने में अपनी रुचि रखते थे। जिन्होंने कुछ वर्ष पूर्व दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में ड्रैगन फ्रूट के बारे में जापान से आए वैज्ञानिकों से जानकारी ली थी। जिसके बाद विजय शर्मा ने ड्रैगन फ्रूट के 150 पौधे लेकर अपने फार्म हाउस में लगाए। लेकिन 2 वर्षों तक ड्रैगन फ्रूट के पौधों में कम फसल आने से विजय शर्मा को निराशा हाथ लग रही थी लेकिन विजय शर्मा ने हार ना मानते हुए 1 साल और ज्यादा फलाने की उम्मीद रखी।
जिसमें विजय शर्मा को इस बार कामयाबी हाथ लगी। जिसके चलते किसान विजय शर्मा ने इस बार कुछ ही समय में 15 किलो से अधिक के फलों को विक्रय भी कर दिया है। जिससे किसान विजय शर्मा के चेहरे पर एक खुशी की लहर देखी जा सकती है। आपको बता दें कि यह विदेशी फल की बाजार में कीमत 200 से 250 रुपए प्रतिफल के हिसाब से बेचा जाता है। ड्रैगन फ्रूट को फल के साथ-साथ जैन आइसक्रीम जेली जूस और वाइन में भी प्रयोग किया जा सकता है। इतना ही नहीं ड्रैगन फ्रूट को सौंदर्य प्रसाधन के तौर पर भी फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट की खेती भारत में भी धीरे-धीरे की जा रही है लेकिन मात्र चुनिंदा जगहों पर इसकी खेती देखने को मिलती है।
भारत में महाराष्ट्र के साथ-साथ बिहार में भी इस बार ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उत्तराखंड के बाजपुर में ड्रैगन फ्रूट की खेती अपने आप में मिसाल कायम कर रही है। किसान विजय शर्मा ने बताया कि अन्य फसलों के साथ-साथ किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती को कर सकते हैं, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती होने से विदेशों से फल का नाम मंगा कर उत्तराखंड में ही खेती करने से बाजार में भी किसानों को ड्रैगन फ्रूट के अच्छे दाम मिल सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND