आबकारी विभाग की छापेमारी में 500 किलो लहन और 45 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी मौके पर फरार…

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM न्यूज़ मौं. रिज़वान अहमद) हरिद्वार जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने वालों पर नकेल कसने के लिए पूरे जिले भर में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है आज आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पथरी थाना क्षेत्र के सहदेवपुर नाले के पास छापेमारी की कार्रवाई की आबकारी विभाग ने मौके से 500 किलो लहन और 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की साथ ही अवैध शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए आबकारी विभाग द्वारा लहन और अवैध शराब बनाने वाले उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और कच्ची शराब आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में ली गई.

-हरिद्वार जिले में अवैध तरीके से शराब बनाने का काला कारोबार लगातार जारी है इसी को लेकर आबकारी विभाग द्वारा लगातार इस काले कारोबार पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर हमारे द्वारा पथरी थाना क्षेत्र के सहदेव पुर नाले के पास छापेमारी हमने मौके से 500 किलो लहन और 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की हैऔर साथ ही अवैध शराब बनाने के उपकरण को भी बरामद किया गया हमारे द्वारा लहन और उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और कच्ची शराब को कब्जे में लिया गया है.

अवैध शराब बनाने में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं जय सिंह विक्की और सुरजीत सिंह पथरी पुलिस के साथ इनके घरों पर दबिश दी गयी मगर यह तीनों ही फ़रार हो गए इनको जल्द गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी आबकारी विभाग द्वारा हरिद्वार जिले में अवैध शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है.

मगर आबकारी विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से पहले ही अवैध शराब बनाने वाले तस्कर मौके से फरार हो जाते हैं और आबकारी विभाग को मौके से सिर्फ अवैध शराब और उपकरण ही बरामद होते हैं आबकारी विभाग की छापेमारी की कार्रवाई के बावजूद भी हरिद्वार मे अवैध शराब बनाने का कारोबार भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब देखना होगा आबकारी विभाग कब तक इस अवैध कारोबार पर नकेल कस पाता है.

बयान. लक्ष्मण सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page