अल्मोड़ा : कैबिनेट बैठक 15 प्रस्ताव रखे गए सदन में

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा (GKM news) अल्मोड़ा में शुरू हो वाली उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के साथ उनका मन्त्रिमन्डल भी पहुंच गया है.
जंगलों से जानमाल की क्षतिपूर्ति बदलीआपदा फंड से लोगों को मिलेगा मुआवजा।
15 विषय हुए पासआवासीय विश्व विद्यालय का विलय कुमाँऊ विश्व विद्यालय में विलय।
-आईटीआई में फीस 3900 रुपये होगीपहले 40 रुपये लगती थी अब परिवर्तन।
पीपीपी मोड़ नीति पर संसोधन50 करोड़ में 4 चरणों मे होगी स्वीकृति।5 करोड़ के कामों में मंत्री मंडल की सहमति नही।

बैठक में किन-किन मसलों पर फैसला लिया जाएगा और किन-किन प्रस्तावों को मुख्यमन्त्री पास करेंगें यह भी देखना काफी अहम होने वाला है. इसके साथ राज्य में सरकार के साथ कौन-कौन सी चुनोतिया है.जिनसे सरकार को निबटना है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page