अब अपराधिक घटनाओं पर होगी तीसरी आंख की नज़र..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर खटीमा (GKM न्यूज़ ) सीमांत क्षेत्र में लगातार बढ़ते जारी अपराधिक घटनाओं और वाहन चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अब लेगी तीसरी आंख का सहारा। शहर में मुख्य स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू।

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं और बान चोरी के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि खटीमा की सीमा जहां एक तरफ यूपी से लगते हैं, वहीं दूसरी तरफ नेपाल से भी सीमाएं लगी हुई है। जिसके चलते अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर तत्काल यूपी और नेपाल भाग जाते हैं। जिसके चलते पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त करने और अपराध व वाहन चोरियों पर लगाम लगाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए तीसरी आंख का सहारा लेगी।

पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीमांत क्षेत्र खटीमा जो आपराधिक घटनाओं और वाहन चोरी के मामले से काफी संवेदनशील है। इन आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अब पुलिस ने शहर के मुख्य स्थानों और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। लगाए जाने वाले सीसीटी कैमरे काफी हाई रेजुलेशन के होंगे। ताकि इन कैमरों में रात्रि में भी सब चीजें साफ साफ दिखाई दे।

बयान-देवेंद्र गौरव एसएसआई खटीमा कोतवाली

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page