अफवाह सुनकर महीने भर का राशन-पानी जमा कर रहे हैं लोग देखे वीडियों..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) लॉक डाउन के पहले दिन लोग खाद्यान्न संकट की अफवाह सुन जमकर मंडी में सब्जी खरीदारी कर रहे हैं। लोग महीने भर का राशन सब्जी खरीद कर इकट्ठा कर ले जा रहे हैं, ऐसे में मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट का कहना है कि लोग खाद्यान्न जमा न करें क्योंकि फल सब्जी और खाद्यान्न की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और न भविष्य में होने दी जाएगी इसलिए धैर्य के साथ घरों में रहकर इस कोरोना वायरस से बचाव करें और अपनी जरूरत का सामान सीमित मात्रा में ही खरीदें, प्रदेश में फल सब्जी और खाद्यान्न की किसी तरह की कोई कमी नहीं है लिहाजा मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने इस स्थिति को पैनिक न बनाने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन की टीम पूरी तरह से सतर्क है। बयान- गजराज बिष्ट, अध्यक्ष मंडी परिषद उत्तराखंड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page