अधिकारियों की लापरवाही से मुसाफिर परेशान, बसों के इंश्योरेंस ही नही…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर काशीपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) : उत्तराखंड में आम जनता को वाहनों को चलाने के लिए सरकार ने भले ही नए नियम बना दिए हैं लेकिन सरकारी वाहनों के लिए सरकार द्वारा कोई नियम नहीं बनाए गए हैं। जिसके चलते उत्तराखंड में परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कम होने का नाम नही ले रही है। यही नही कुछ दिन पहले उत्तराखंड की सरकारी बसों का दिल्ली में चालान होने के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारी सबक लेने का नाम नही ले रहे है।

जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें बिना कागजो को पूरा किये सड़क पर दौड़ रही है। जिनपर न ही अधिकारी गोर फरमाते है और न ही परिवहन मंत्री। उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने निजी वाहन चालकों के चालान को महंगा कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। यही कारण है कि निजी वाहन चालक अपने वाहन चलाने से पहले वाहनों के सभी कागजों को पूरा कर सड़क पर निकलते हैं। लेकिन सरकारी वाहनों के लिए सरकार द्वारा कोई नियम कानून बनते दिखाई नहीं दे रहे हैं जिसका नतीजा है उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें नियमों का उल्लंघन करते हुए साफ देखी जा सकती हैं। जिसका नतीजा है कि कुछ दिनों पूर्व दिल्ली में उत्तराखंड परिवहन निगम की दो बसों का लाखों रुपए में चालान हुआ था।

यही कारण है कि काशीपुर रोडवेज डिपो भी इससे अछूता नहीं है। बता दें कि काशीपुर रोडवेज डिपो में उत्तराखंड परिवहन निगम की 34 बसें संचालित होती हैं। जिसमें हजारों की संख्या में यात्री सुबह शाम सफर करते हैं। लेकिन काशीपुर रोडवेज डिपो के अधिकारियों को इन बसों की कोई भी चिंता नहीं है और ना ही बसों पर कार्यवाही होने की। जिसका नतीजा है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिना कागजो को पूरा किये बसों को सड़कों पर दौड़ने के लिए भेज दिया जा रहा है। काशीपुर रोडवेज डिपो में 34 बसों में 26 बसों के इंश्योरेंस ही नही है, यही नही डिपो में संचालित हो रही एक बस के बस की एनओसी भी खत्म हो चुकी है और एक बस ब्लैकलिस्टेड चल रही है। लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नही है।

बता दे कि काशीपुर रोडवेज डिपो में कुछ माह पूर्व वर्कशॉप में खड़ी 3 बसें जलकर राख हो गई थी। जिनका बीमा भी नही कराया हुआ था। जिसका नतीजा है कि निगम को 3 बेस जलने पर लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। जब बसों में कागजो की कमी को लेकर खबर बनाई जा रही थी तो काशीपुर रोडवेज डिपो के बाबू जयपाल मोके पर पहुच गए और खबर बनने के लिए मना करने लगे और अपनी अकड़ दिखाने लगे। वही बसों के चालक से जब कागजो के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उनके पास कोई भी कागज न होने की बात कही। जनता के वाहनों के कागज पुराने न होने पर जनता के कट रहे महंगे चालान ओर सरकारी वाहनों के कागज पुराने न होने पर वाहनों के चालान न काटने पर जनता से पूछा गया तो लोगो ने खासा आक्रोश व्यक्त किया और सरकार और परिहं मंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराया।

वही जब इस मामले में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह विभाग की बहुत बड़ी चूक है। जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है ओर जल्द ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिवहन विभाग की अपने नियमो का पालन नही करेगा तो यह सबसे बड़ी खेद की बात है।

बयान एमए राहुल …………… स्थानीय निवासी

बयान : यशपाल आर्य…………. परिवहन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page