चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हुआ सुचारू.. बोल्डर और मलबा आने से बंद था राष्ट्रीय राजमार्ग


टिहरी (GKM News ) प्रदेश के टिहरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से गिरे बोल्डर और मलबे के कारण मार्ग बन्द हो गया था..रोड पर मलबे और बोल्डर का ढ़ेर लग गया था..लेकिन प्रशासन ने अब चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया है जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया है.

बीते रोज दोपहर में बंद हुआ था राष्ट्रीय राजमार्ग
चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 94 नागणी मैं पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था. राजमार्ग बंद होने से दोनों और जाम देखने को मिला था. लोगो को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था. प्रसाशन पुलिस की टीम ने नागणी बाजार मे बेरेगेटिंग लगाकर बंद कर दिया था. मोटरमार्ग को खोलने के लिए राजमार्ग के दोनों और निर्माण दीन कंपनी लगी हुई थी. जिसे अब खोल दिया गया है.


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..