इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के युवराज का जलवा,सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस में जीता गोल्ड


हल्द्वानी/काठगोदाम : इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय देते हुए अपने प्रतिभाशाली छात्रों के दम पर राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान मजबूत की है। विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र युवराज अरोड़ा ने सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता रोजी पब्लिक स्कूल, शाहजहांपुर (कलां) में आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 40 स्कूलों ने भाग लिया। युवराज अरोड़ा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद के खिलाड़ी पवित्र को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। युवराज की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य अनुराग माथुर एवं उप प्रधानाचार्य ममता तनेजा ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी क्रम में, उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वंदना कटारिया स्टेडियम, हरिद्वार में आयोजित इस स्पर्धा में कक्षा 10 के छात्र सुमित गढ़िया ने अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान, अंडर-19 में द्वितीय स्थान, तथा एक अन्य वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया।
वहीं, छात्रा गरिमा बिष्ट ने भी उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 एवं अंडर-19 दोनों वर्गों में क्रमशः तीसरा और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक दीपक बलूटिया एवं चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बलूटिया ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “इन छात्रों की उपलब्धियाँ यह दर्शाती हैं कि इंस्पिरेशन न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलों में भी समान रूप से उत्कृष्टता के प्रति समर्पित है।”
इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के छात्रों की यह उपलब्धि केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उम्मीद है कि भविष्य में भी यह प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और संस्थान का नाम रोशन करती रहेंगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com