यू ट्यूबर बॉबी कटारिया ने यहां किया सरेंडर, B वारंट दाख़िल – अब देहरादून में होगी पेशी ..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

सड़क पर शराब पीने के मामले के आरोपित व यूट्यूबर बाबी कटारिया ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया है। कटारिया के खिलाफ वहां पर फ्लाइट में सिगरेट पीने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद अब कैंट कोतवाली पुलिस ने दिल्ली जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया है। उसे यहां लाकर स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बाबी  के खिलाफ देहरादून में दर्ज है मुकदमा

यूटुबर बाबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में बीते 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। उस पर आरोप था कि उसने किमाडी रोड पर यातायात रोककर बीच सड़क पर कुर्सी टेबिल लगाकर शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में खतरनाक ढंग से बाइक चलाई। यही नहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद धमकी भी दी।

पुलिस ने हासिल किया था गैर जमानती वारंट

इस मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने उसका गैर जमानती वारंट भी हासिल किया था। कुछ दिन बाद उसके कुर्की के वारंट को घर और प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया था। इसके बाद भी बाबी कटारिया लगातार दून पुलिस को चकमा दे रहा था।

जेल में दाखिल किया बी वारंट

इसी बीच दून पुलिस को सूचना मिली कि खबर आई कि उसने दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कर दिया है। कैंट इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कटारिया ने मंगलवार को दिल्ली में सरेंडर किया है। इसकी जानकारी बुधवार को दून पुलिस को लगी तो वहां की जेल में बी वारंट दाखिल कर दिया है।

शनिवार को बाबी को किया जाएगा दून कोर्ट में पेश

न्यायालय ने उसे जमानत नहीं दी है। इधर, देहरादून न्यायालय ने उसे एक अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं। इसके लिए कैंट पुलिस दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है। शनिवार को उसे दून कोर्ट में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page