World cup 2023 : मैदान पर शमी के तूफान में उड़ गयी लंका,55 पर आलआउट_धमाकेदार जीत

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में एंट्री की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली(88), शुभमन गिल(92) और श्रेयस अय्यर(82) की शानदार पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए 55 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने 302 रन के अंतर से जीत दर्ज की। जो कि विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी और किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में 55 रन पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई है. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि सिराज को 3 विकेट मिले. इससे पहले भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारत ने वर्ल्ड कप के 7 में से 7 मैच जीतकर खिताब पर सबसे मजबूत दावा भी ठोंक दिया है।

भारत के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. श्रीलंकाई पारी की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथूम निशंका को आउट कर दिया. इसके बाद दिमुथ करूणारत्ने मोहम्मद सिराज का शिकार बने. दिमुथ करूणारत्ने भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. वहीं, श्रीलंका के तीसरा खिलाड़ी जब आउट हुआ, उस वक्त टीम का स्कोर महज 2 रन था।


बद से बदतर होते गए श्रीलंका के हालात
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला यहीं नहीं रूका. इसके बाद कुसल मेंडिस आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 3 था, यानि 3 रनों पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया श्रीलंकाई टीम के हालात बद से बदतर होते गए… चरिथ असलंका 24 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए. चरिथ असलंका को मोहम्मद शमी ने आउट किया. वहीं, इसके बाद अगली गेंद पर मोहम्मद शमी ने दुशान हेमंथा को आउट कर दिया. दुशान हेमंथा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।

भारत के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. श्रीलंकाई पारी की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथूम निशंका को आउट कर दिया. इसके बाद दिमुथ करूणारत्ने मोहम्मद सिराज का शिकार बने. दिमुथ करूणारत्ने भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. वहीं, श्रीलंका के तीसरा खिलाड़ी जब आउट हुआ, उस वक्त टीम का स्कोर महज 2 रन था।


बद से बदतर होते गए श्रीलंका के हालात
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला यहीं नहीं रूका. इसके बाद कुसल मेंडिस आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 3 था, यानि 3 रनों पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया श्रीलंकाई टीम के हालात बद से बदतर होते गए… चरिथ असलंका 24 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए. चरिथ असलंका को मोहम्मद शमी ने आउट किया. वहीं, इसके बाद अगली गेंद पर मोहम्मद शमी ने दुशान हेमंथा को आउट कर दिया. दुशान हेमंथा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।

श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर पवैलियन लौटे
भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा. इसके बाद मोहम्मद शमी ने दुष्मंता चमीरा को आउट किया. दुष्मंता चमीरा भी बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. इस तरह 22 रनों तक श्रीलंका के 7 बल्लेबाज आउट हो गए।


श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. जबकि श्रीलंकाई टीम के 8 बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. हालांकि, एक छोड़ पर अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने संघर्ष करने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह भी श्रीलंकी की बड़ी हार को टाल नहीं सके।

बेबस और लाचार नजर आए श्रीलंका के बल्लेबाज
भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. खासकर, भारतीय तेज गेंदबाजों का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए.
शमी-सिराज और बुमराह ने बरपाया कहर
भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए. भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन बनाए. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. हालांकि. भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 189 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुसंका सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. दिलशान मधुशंका ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. दुष्मंता चमीरा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page