सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत. कर्मचारियों ने की मृतका के परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल SULEMAAN KHAN 15.09.2020 (GKM NEWS हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में तैनात एक महिला सफाईकर्मी की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साये कर्मचारियों ने प्राचार्य से मृतका के परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की. साथ ही आरोप भी लगाया कि घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के बड़े अफसरों से मदद मांगने पर भी कोई नहीं पहुँचा.

महिला का नाम भागीरथी देवी बोरा बतया जा रहा है. महिला उत्तरांचल कॉलोनी पीलीकोठी की निवासी है.जिसकी उम्र 52 वर्षीय बताई जा रही है. भागीरथी देवी बौरा की ड्यूटी बतौर सफाईकर्मी मेडिकल कॉलेज में लगी थी. वायरोलॉजी लैब में भी उसने काम किया.

सुबह सवा नौ बजे करीब वह परिसर की एक सड़क पर सफाई कर रही थी। अचानक गश खाकर गिर पड़ी। और नाक व मुँह से खून बहने लगा. आपको बता दें कि सुबह जब महिला ड्यूटी पर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुची तो ड्यूटी के दौरान महिला को खून की उल्टी होने लगी..मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

उधर मृतक महिला की बेटी ने बताया कि मुझे सुबह दस बजे माँ की तबियत खराब होने की सूचना मिली.. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंची तो उस से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.बेटी ने आगे कहा कि उनकी माँ को कोई बीमारी नही थी वो बिल्कुल स्वस्थ थी और रोज़ अपनी ड्यूटी पर आती थी. मृतक महिला की बेटी ने माँ की मौत की जाँच की मांग करते हुए कहा कि मेरी माँ की मौत की जाँच होनी चाहिए.

उधर अस्पताल के सभी कर्मचारी और उपनल कर्मचारियों ने भी भागीरथी बोरा को कोविद-19 के तहत ड्यूटी के दौरान मौत में उचित मुआवज़ा देने की मांग की. मांग को लेकर कॉलेज के प्रचार्य से बात की प्रचार्य सीपी भैसोड़ा ने आष्वासन दिया कि शासन स्तर पर जो भी मदद सम्भव है वो की जाएगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page