महिला दिवस स्पेशल: बेज़ुबानों की सहारा बनी रिया और खुशबू..पेश कर रही इंसानियत की एक अनोखी मिसाल..जाने पूरी खबर
HALDWANI NAINITAL 08.MARCH 2021 .कुछ ऐसा कर बन्दे की नाम हो जाये खुदा भी तुझ-पे मेहरबान हो जाये मुफलिसों की मदद के लिए दौलत नहीं तो क्या हुआ इस हौसले से निकल की उनका काम हो जाये जी हां इसी सोच के साथ रिया औऱ खुशबू समाज़ में कुछ ऐसा अलग काम करने निकली हैं जो आपको इंसानियत के नाते कुछ सोचने और समझने पर मजबूर कर देंगी,
..रिया हल्द्वानी की रहने वाली हैं और खुशबू अल्मोड़ा के एक छोटे से गांव चौखुटिया की रहने वाली है, इन लड़कियों की परवरिश भले ही शहरो में हुई हो लेकिन बेजुबान जानवरों के प्रति जो इन्होंने अपनी अहम भूमिका तय की वह आजकल इंसान भी इंसान के लिये नही करता, घर, गली, मोहल्ले से उन कुत्तों को उठाकर लाना जो बीमारी के चलते या किसी के प्रताड़ित करने से ज़िंदगी के प्रति लाचार हो गये, बीमार, घायल कुत्तों को उठाकर घर लाना, उनको इलाज देना, खाने की ब्यबस्था कर उनके रहने की ब्यबस्था करना रिया औऱ खुशबू की ज़िंदगी का एक हिस्सा है,
रिया बताती हैं की कई ऐसे घायल औऱ बीमार कुत्ते थे जिनका बचना असम्भव था लेकिन रिया की मेहनत और दिलचस्पी की वजह से उनको दुबारा जिंदगी मिली, रिया बताती हैं की बेजुबानों का सहारा कौन इसलिये उनको समझना पड़ेगा, जब तक जान है तब तक बेसहारा औऱ बेजुबानों के लिये काम करेंगे।
खुशबू पहले दिल्ली में थी अब हल्द्वानी आ गयी हैं, बेजुबानों के प्रति लगाव पहले से ही था, कई बेजुबान ऐसे मिले जो जिंदगी से जंग लड़ रहे थे, उनको घर लाये, खुद इलाज दिया, खुद के पैसों से डॉक्टर से इलाज करवाया और अब वो बेजुबान ठीक हैं, हल्द्वानी में रिया औऱ खुशबू ने कुत्तों के लिये एक शेल्टर होम भी खोला है जहाँ कई कुत्तो को रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है, रिया और खुशबू उनको खुद इलाज भी देती है, खुसबू बताती हैं की बेजुबानों के प्रति दिल्ली से शुरू हुआ सफऱ अब रुकेगा नही।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिया औऱ खुशबू दोनों की सोच और हौसले को सलाम है, जो पूरे दिन पूरे साल उन बेजुबानों को सहारा देने का काम करती है, जहां लोग घायल जानवरों पर हाथ लगाने में भी घबराते है वही रिया ओर खुशबू बेजुबानों को इलाज़, खाना औऱ आशियाना देकर ठीक उनकी निस्वार्थ सेवा कर रही है।
बाइट- रिया बनकोटी, पशु प्रेमी
बाइट- खुशबू मेहरा, पशु प्रेमी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]