नैनीताल : खूंखार जानवर के हमले में महिला की मौत,दहशत में लोग..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नौकुचियाताल में हमलावर वन्यजीव के हमले में 55 वर्षीय लीला देवी की मौत। विधायक समेत स्थानीय निवासियों का जमावड़ा, वन विभाग को मौके पर पिंजरा लगाने की मांग। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अंतिम गोला बनाते वक्त हुए हमले में लीला देवी की जान चली गई।


नैनीताल जिले के भीमताल स्थित नौकुचियाताल में घास काटने गई लीला देवी पर किसी आक्रामक वन्यजीव ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस के साथ वन विभाग और भीमताल के विधायक मौके पर पहुंचे। हमलावर वन्यजीव के बाघ या गुलदार होने की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बताया गया कि लोगों के हल्ला मचाने से हमलावर अपने शिकार को छोड़कर कहीं दूर चला गया। अब ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर के मुंह का निवाला निकलने के बाद, वो दोबारा उसकी तलाश में आएगा और इससे सभी को खतरा हो गया है। इस क्षेत्र में पहले भी इस क्षेत्र के आसपास बाघ(टाइगर)की दस्तक देखी जा चुकी है, ऐसे में हमलावर के बाघ होने की आशंका अधिक हो गई है।

विधायक राम सिंह केडा ने बताया कि लीला देवी हररोज की तरह घास काटने गई थी जब हमलावर ने उन्हें दबोच लिया और मार दिया। कहा कि शव बरामद हो गया है। विधायक ने वन और पुलिस विभाग से मुस्तैद रहने के साथ ग्रामीणों को हमलावर के पकड़े जाने तक जंगल से दूर रहने को कहा है।

लीला देवी के साथ जंगल गई प्रत्यक्षदर्शी महिला दीपा देवी ने बताया कि हमले के बाद वो भागकर घर की तरफ आ गई। बताया कि जब उन्होंने लीला देवी से घर चलने को कहा तो उन्होंने घास का एक गोला और बनाने को कहा और ये घटना हो गई।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page