बेला तोलिया के समर्थन में जनसैलाब बना चुनावी प्रचार का गवाह


रामडी आनसिंह पनियाली जिला पंचायत सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया ने आज रामपुर लामाचौड़ क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार अभियान को और तेज़ कर दिया। प्रचार के दौरान स्थानीय जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे यह साफ़ हो गया कि क्षेत्र में बेला तोलिया की लोकप्रियता अपने चरम पर है।
गांव-गांव, घर-घर किया संपर्क, जनता ने दिखाई एकजुटता
बेला तोलिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र के हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। हर नुक्कड़, हर मोहल्ले में लोग उन्हें सुनने और समर्थन देने के लिए उमड़ पड़े। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह पर “एक बार फिर बेला दीदी” और “विकास की पहचान — बेला तोलिया का नाम” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी।
जनता का विश्वास, विकास का वादा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं बेला तोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में रामडी आनसिंह क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हुए, जिनमें सड़कों का निर्माण, पेयजल योजनाएं, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं और किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रमुख हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जनता उन्हें पहले से भी अधिक मतों से विजयी बनाकर विकास के इस सिलसिले को आगे बढ़ाएगी।
विपक्षियों पर लगाए गंभीर आरोप
प्रचार के दौरान बेला तोलिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ उम्मीदवार भाजपा का नाम और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरों का दुरुपयोग कर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि इस तरह की भ्रामक गतिविधियों से जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत जिला संगठन और प्रदेश नेतृत्व से की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन
प्रचार अभियान में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा,मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल,महामंत्री प्रकाश पटवाल,अक्षय सुयाल,अलका जीना,आभा गोस्वामी,जिला मंत्री कमल किशन पांडे, सुरेश गौड़,कैप्टन सोबन सिंह भड़,प्रकाश आर्या,ललित आर्या,मुकेश कुमार,पंकज मलडा,चंपा नेगी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने प्रचार में भाग लिया और जनता से अपील की कि वह विकास के लिए, ईमानदार नेतृत्व के लिए, और क्षेत्र की तरक्की के लिए बेला तोलिया को अपना समर्थन दें।
क्या है जनता का मन..
स्थानीय लोगों ने खुलकर कहा कि बेला तोलिया न सिर्फ एक अनुभवी नेता हैं, बल्कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में जिस समर्पण और प्रतिबद्धता से काम किया, उससे जनता का भरोसा उनके प्रति और भी बढ़ा है। जनता का मानना है कि वह इस बार ऐतिहासिक मतों से विजयी होकर नैनीताल जिला पंचायत में फिर से मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com