स्कूल में हुई चोरी की शिकायत लेकर बनभूलपुरा थाने पहुंचे अध्यापकों कों पुलिस की ओर से मिल रही है.. तारीख पर तारीख.. थक हारकर एसएसपी कों सौंपा ज्ञापन..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल :… राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरेली रोड, विकासखंड हल्द्वानी जिला नैनीताल में विद्यालय में LED TV चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने हेतु चौकी बनभूलपुरा में 5 अप्रैल,2021 को विद्यालय की प्रधान अध्यापिका रेखा आर्या ने प्रार्थना पत्र दिया गया था. रेखा आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजकीय प्रथामिक विद्यालय में जनवरी में led tv लगाया गया था. इस बीच स्कूल बंद होने के कारण स्कूल के स्टॉफ की ओर से समय समय पर स्कूल जाकर निरकक्षण किया जाता है.

रेखा ने आगे बताया कि 5 अप्रैल कों led tv स्कूल से चोरी हों गया.चोरी कि खबर मिलते ही हमने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई.थाने में पत्र तो लें लिया लेकिन मामला दर्ज करने किये उन्होंने हमसे वेट करने कों कहा.बाद में वो निरकक्षण के लिए भी आये लेकिन एफआईआर के लिए यह कहते रहें आज आना कल आना. हम अपनी शिकायत कों लेकर कई दिनों से पुलिस के पास जा रहें हैं लेकिन हर दिन नई तारीख मिल रही है.

,15 दिन बीत जाने के बाद भी एफ0 आई0 आर0 दर्ज न होने के संदर्भ में आज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी से मेरे द्वारा उनके शिविर कार्यालय हल्द्वानी में उनसे मुलाकात की गई व पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई.

एस0एस0पी0 महोदया द्वारा आश्वस्त किया कि शीघ्र ही चोरी की FIR बनभूलपुरा चौकी द्वारा की जाएगी, जिसे हेतु महोदया को संगठन की ओर से एक पत्र भी दिया गया पत्र में निवेदन किया गया कि प्राथमिकी दर्ज करने में विलंब हेतु जो भी अधिकारी/ कर्मचारी दोषी है उसके खिलाफ भी शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो.

डिकर सिंह पडियार जिला मंत्री उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद- नैनीताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page