जल्द स्वस्थ की कामना, पर नहीं चलेगी मोदी लहर : जानें क्या कहा इन्दिरा नें भगत के लिए
उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा मोदी के सहारे नैया पार नहीं लगा सकती भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि बंशीधर भगत इस बात को जानते हैं कि अब वह दौर चला गया जब मोदी के नाम पर वोट मिल जाया करते थे आज राज्य में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं तो जनता वोट कहां से देगी यही नहीं साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी और किसानों को उपज की ढाई गुना समर्थन मूल्य देने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ लिहाजा लोगों का मुंह अब पूरी तरह बंद हो गया है यही वजह है कि 2022 में भाजपा को जनता करारा जवाब देगी और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत के कोरोना संक्रमित होने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि दोनों हमारे शहर के हैं और जल्द स्वस्थ हो जाएं उनकी भगवान से यही कामना है लेकिन उन्हें भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे बंशीधर भगत बेहद उत्साह में थे
इसलिए वह लगातार कार्यक्रम कर रहे थे जिस वजह से वह अपना बचाव नहीं कर सके और चंद समय के लिए मिले सरकारी आवास में आखिर इतनी बड़ी ग्रह प्रवेश की पार्टी देने की क्या आवश्यकता पड़ी थी अब उन लोगों के लिए भी चिंता की बात है जो लोग उनके संपर्क में आए होंगे तो लिहाजा ऐसे मौकों पर इस तरह के आयोजन के ड्रामे से बचना चाहिए, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों को तो सरकारी आवास मिलते ही है।
बाईट- इंदिरा ह्रदयेश, नेता प्रतिपक्ष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]