क्या इस तरह होगी नुकसान की भरपाई ? 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, उत्तराखंड में 100 के पार..
हाइलाइट्स
पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर बढ़ोतरी
8 दिन में सातवीं बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी। पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह आठ दिन में सातवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
पिछले साल चार नवंबर से इस साल 21 मार्च तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे। इस बीच उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव का कार्यक्रम चला। इन राज्यों में चुनाव खत्म होते ही 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। तब से सिर्फ एक दिन छोड़ कर शेष सात दिन दाम बढ़े। इस तरह से आठ दिनों में ही पेट्रोल चार रुपये 80 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया। पेट्रोल की कीमत में पांच बार 80 पैसे, एक बार 50 पैसे और एक बार 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
उत्तराखंड में आज पेट्रोल की कीमतें
उत्तराखंड में आज डीजल की कीमतें
अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा। इस तरह अभी पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 15 रुपये का और इजाफा हो सकता है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]