महिला चिकित्सक ने क्यों दिया नौकरी से इस्तीफा, IAS पर इल्ज़ाम – क्या बेलगाम हो रही नौकरशाही ?
उत्तराखंड :राज्य में एक महिला डॉक्टर ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और उसका कारण आपको हैरान कर देगा, दरअसल वर्तमान में दून मेडिकल कालेज में प्रोफेसर(चिकित्सक) निधि उनियाल जिनका तबादला अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में तत्काल प्रभाव से कर दिया है जिसके बाद महिला चिकित्सक ने आईएएस अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उत्तराखंड की आला नौकरशाही से केवल प्रदेश के माननीय ही पीड़ित नहीं हैं बल्कि कार्मिक भी परेशान हैं। आज इसी तरह का एक वाक्या दून मेडिकल कॉलेज में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ प्रकाश में आया है।
बताया गया कि डॉ निधि उनियाल को आज स्वास्थ्य सचिव के आवास पर सचिव की पत्नी को देखने के लिए भेजा गया था। आरोप है कि इस दौरान सचिव की पत्नी ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। डॉक्टर की बस इतनी खता थी कि वह अपनी गाड़ी से bp इंस्ट्रूमेंट लाना भूल गयी थी। इस पर डॉ उनियाल वहां से तत्काल लौट आयी। dr निधि को इस दौरान माफी मांगने के लिए कहा गया जिसे उन्होंने इनकार कर दिया।
, इस घटना के कुछ देर बाद ही शाम के समय डॉ उनियाल का अचानक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज तबादला कर दिया गया। वहीं, डॉ उनियाल ने भी पूरे घटनाक्रम से विभाग को अवगत कराते हुए इस्तीफा दे दिया है।साथ ही डॉ निधि ने अपनी लिखित शिकायत में अपील की है की सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
बड़ा सवाल ये की क्या इस प्रकरण में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इन बेकाबू अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या फिर पूर्व की सरकारों की तरह धामी 2.0 की सरकार नतमस्तक हो जाएगी। यहां यह भी बताना जरूरी है की अभी कुछ दिन पहले ख़ुद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज नौकरशाही के बेलगाम होने का मामला उठा चुके हैं। त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में भी अफसरशाही के बेलगाम होने के किस्से प्रकाश में आते रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]