कंगना ने क्यों की स्वतंत्रता सेनानियों से भिखमंगों की तुलना.. इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह..वरुण

ख़बर शेयर करें

: ड्रामा क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है. कभी किसान आंदोलन कों आतंकवादी कहना.. अक्सर वह एक विशेष पार्टी के समर्थन में बोलती है. लेकिन एक बार फिर कंगना ने ऐसा विवादित बयान दिया है.जिसके बाद देश भर में इस विवादित बयान की निंदा हो रही है.खुद भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने कंगना के इस विवादित बयान पर करारा पलटवार किया. आपकों बता दें कि

टाइम्स नाऊ के समिट 2021 में कंगना रनौत ने एक विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से लेकर पूर्व आईएएस और कई कांग्रेस नेता बीजेपी और कंगना पर भड़क रहे हैं। कंगना ने इस इवेंट में कहा कि ‘आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है?’ कंगना ने एंकर नाविका कुमार के सामने कहा- ‘1947 में मिली आज़ादी भीख थी,

असली आज़ादी 2014 में मिली।’कंगना ने अपने बयान में कहा- ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है.

कंगना के इस बयान को देने के बाद इवेंट पर बैठे कुछ ऐसे लोग भी दिखे जों तालियां पीटने रहें थे.इस वीडियो को देख कर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा- ‘कौन हैं वो बेवकूफ लोग जिन्होंने इस बात को सुन कर तालियां बजाना शुरू कर दिया। मैं जानना चाहती हूं।’

इस बयान के बाद देश भी में कंगना रनौत का विरोध भी हो रहा है तो वही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- ‘हमारी आज़ादी को भीख कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त असंतुलित ही कहेगा।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने निशाना साधा है. वरुण गांधी ने कंगना पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि कंगना की सोच को मैं मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह. जानिए पूरा मामला क्या है.वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’

आज़ादी को भीख कहना कंगना का मानसिक दीवालियापन- सिरसा, वरुण गांधी ही नहीं बल्कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है. लाखों शहादतों के बाद मिली आज़ादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है.’’

कोंग्रेस नेता ने कहा कि वह आज़ादी जिसके लिए लाखों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं। ख़ैर उनसे और क्या आशा? नाविका जी आज़ादी के लिए इस्तेमाल किए गए इस सस्ते शब्द और वक्तव्य की आपने आलोचना क्यों नहीं की? या आपसे भी आशा बेकार है?’

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *