किसको मिलेगा दिल्ली का सिंहासन_ मतगणना जारी,देखिए रुझानों में कौन आगे कौन पीछे..

ख़बर शेयर करें

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। पूरे देश की निगाहें इस वक़्त काउंटिंग पर टिकी है। कि किसको मिलेगा राजधानी का सिंहासन। इस बीच सबसे बड़ी खबर है कि मिल रहे ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. डाटानेट के आंकड़ों के मुताबिक़ फ़िलहाल बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब आगे चल रहे हैं. एक समय बीजेपी के प्रवेश वर्मा उनसे आगे चल रहे थे।

फिलहाल दिल्ली में आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है. फिलहाल वो कालकाजी सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं।

बीजेपी और कांग्रेस को इस बार उम्मीद है कि उन्हें जीत मिलेगी. अधिकतर एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कहा है कि एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे।

वहीं नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं।

वहीं करावल नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. आप के मनोज त्यागी पीछे हो गए हैं।

कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पीछे चल रही हैं. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी उस पर आगे चल रहे हैं. यहां अलका लांबा कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।

मुस्तफ़ाबाद से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल अहमद ख़ान पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की ज़रूरत है।

ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. वो बीजेपी की शिखा रॉय से पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के गर्वित सिंघवी चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं जंगपुरा से पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह उनसे पीछे चल रहे हैं।

लक्ष्मीनगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बीबी त्यागी आगे चल रहे हैं. वहीं त्रिलोकपुरी सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अंजना पारचा आगे चल रहे हैं।

कोंडली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार आगे हैं. देवली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम चौहान आगे चल रहे हैं।

बीजेपी के प्रमुख नेताओं में रविंदर सिंह नेगी पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी अवध ओझा से 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वहीं ग्रेटर कैलाश में बीजेपी उम्मीदवार शिखा रॉय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज से 2000 वोटों से आगे चल रही हैं।

जंगपुरा में भी बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पीछे चल रहे हैं।

बवाना में बीजेपी के रवींदर इंदराज सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जय भगवान उपकार से 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page