शादी वाले दिन ही दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव तो अधिकारीयों ने ऐसे कराई दूल्हा-दुल्हन की शादी.. जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

Ratlam MP.. देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से ख़ौफ़नाक तस्वीरें सामने आ रही है. बढ़ते कोरोना कों देखते हुए कई राज्यों में कई तरह की पाबंदियाँ लगी हुयी हैं. इस तरह शादी पार्टी पर भी प्रशासन की

ओर से सख्त नियम लागू हुए है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िलें की शादी की तस्वीरें काफ़ी वायरल हों रही हैं यही कारण हैं कि यह तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है. इन तस्वीरों में दुल्हन और दूल्हा दोनों पीपई किट पहने सात फेरें लेते हुए दिख रहें हैं.

खबर के मुताबिक रतलाम के परशुराम विहार के रहने वाले इंजीनियर आकाश वर्मा की शादी महेश नगर की रहने वाली संजना वर्मा से 26 अप्रैल कों होना थीं.


लेकिन दूल्हा आकाश वर्मा कोरोना पॉजिटिव हों गया.लेकिन दोनों ने शादी ना टालने का फैसला किया. शहर के मांगलिक भवन में शादी होनी थीं इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस शादी की जानकारी प्रशासन कों दे दी. जिसके बाद खुद तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने लड़के घर पहुँच गए.

इतना ही नहीं प्रशासन ने इस शादी कों लेकर सख्त आपत्ति जाताई. परिवार वालों ने अधिकारीयों गुहार लगाते हुए शादी कों नहीं रुकवाने कों कहा तो अधिकारीयों से दूल्हा दुल्हन कों पीपीई किट में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शादी करने की इज़ाज़त दी. प्रशासन की इस शर्त पर परिजन मान गए. शादी में दोनों परिवार के चार चार लोग शामिल हुए.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page