ये क्या हो रहा है साहब ? अस्पताल के हिसाब में भारी गड़बड़ी, देखिए कहाँ का है मामला और क्या है वित्तीय अनियमितता ?

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के बी.डी.पांडे जिला अस्पताल के खातों में लगभग 22 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में आज ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि कहाँ कहाँ कितनी बड़ी धनराशि की एंट्री नहीं हुई है । अस्पताल के पी.एम.एस. डॉ. वी.के.पुनेरा ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में चैक का मिलान करने पर सीधी गड़बड़ी तो नहीं दिखी है लेकिन अभी वाउचरों का मिलान होना बांकी है । उन्होंने कहा कि सी.ए. ने ये साफ कर दिया है कि क्या क्या चीजें अकाउंट बुक्स में नहीं चढ़ी हैं और क्या अंतर आ रहा है ।
नैनीताल में मल्लीताल के बी.डी.पांडे जिला अस्पताल के खातों से लगभग 22 लाख रुपये के हिसाब की गड़बड़ी का पिछले दिनों मामला सामने आने आने के बाद पी.एम.एस. डॉ.पुनेरा ने अस्पताल के ऑडिटर से ऑडिट कराने के आदेश दिए थे । आज डॉ.पुनेरा के अवकाश से लौटने पर ऑडिटर की रिपोर्ट सौंपी गई ।


मालूम हो कि पी.एम.एस. डॉ.वी.के.पुनेरा ने चार्ज संभालने के साथ ही अकाउंट में कई तरह के भुगतान संबंधी डिटेल ना मिलने पर स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड, कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी नैनीताल को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बिलों में तमाम तरह की अनियमितताएं मिलने की बात कही थी। शिकायती पत्र के भेजे जाने की बात सामने आने पर अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और स्वास्थ विभाग के उच्चाधिकारी मामले को दबाने में जुट गए। साथ ही बिलों को ऑडिट कराए जाने की बात कही गयी। बिलों की अनियमितताओं के पीछे लिपिकीय स्टाफ की गलती बताई जा रही है। फिलहाल वाउचरों के मिलान होने के बाद मिली गड़बड़ियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page